Advertisement
दिन भर गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट
चतरा : जिलेवासियों ने नववर्ष का जोरदार स्वागत किया़ लोग दिनभर जश्न में डूबे रहे़ जिले के पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों व परिवारों के साथ पहुंचकर खूब मौज मस्ती व विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया़ पूरा दिन दिनभर पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार रहा़ डीजे साउंड से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा़ जिस पर युवा थिरकते […]
चतरा : जिलेवासियों ने नववर्ष का जोरदार स्वागत किया़ लोग दिनभर जश्न में डूबे रहे़ जिले के पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों व परिवारों के साथ पहुंचकर खूब मौज मस्ती व विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया़ पूरा दिन दिनभर पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार रहा़ डीजे साउंड से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा़
जिस पर युवा थिरकते नजर आये़ नववर्ष को लेकर बच्चे व युवाओं में काफी उत्साह देखा गया़ हाथ व गले मिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी़ सुबह होते ही लोग नये वर्ष के जश्न में डूब गये़ जिले के कौलेश्वरी पहाड़, तमासीन जलप्रपात, मां भद्रकाली मंदिर, बलबल गर्म कुंड, लेंबोइया मंदिर, चुंदरू मंदिर, महादेव मठ, गोवा, खैवा, हेरू डैम, लक्ष्मणपुर डैम, विनय भारती पार्क समेत अन्य पिकनिक स्पॉट पर दिनभर सैलानियों की भीड़ लगी रही़ साथ ही कई लोगों ने धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना की़
मोबाइल से शुभकामनाएं दी: रात के 12 बजते ही लोगों ने अपने रिश्तेदार व दोस्तों को मोबाइल से मैसेज कर नववर्ष की बधाई दी़ फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर से नववर्ष की शुभकामना दी़ कई लोगों ने फोन कर नववर्ष की बधाई दी़
सुबह से देर शाम तक शुभकामना देने का दौर चलता रहा़
खूब बिके मांस व शराब: नववर्ष पर मौसम ने पिकनिक मनाने वालों के मन मुताबिक रहा़ शराब व मांस की दुकान में सुबह से लेकर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही़ मांस, मछली, मुर्गा, पनीर, अंडा की खूब बिक्री हुई़ घरों में लोग अपने परिवार के साथ नववर्ष का आनंद उठाया़
सिमरिया़ प्रखंड में नववर्ष को लेकर लोग दिन भर जश्न में डूबे रहे़ कई लोग धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर नये साल की शुरुआत की़ पिकनिक स्पॉटों पर भी सुबह से शाम तक युवाओं की टोली देखी गयी़ भवानी मठ नवादा, चाडरम मंदिर, सिमरिया चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर व स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना करते देखे गये़ पिकनिक के दौरान युवा डीजे की साउंड पर झूमते रहे़
हंटरगंज : प्रखंड में नववर्ष का आगाज लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देकर की़ साथ ही मंदिरों में पूजा अर्चना कर नववर्ष की शुरुआत की़ पर्यटक स्थलों पर जाकर पिकनिक का आनंद उठाया़
लावालौंग. प्रखंड के खैवा बंदारू जलप्रपात में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे़ यहां की कलकल करती झरना का लुत्फ उठाया़ पूरा जलप्रपात क्षेत्र सैलानियों से भरा रहा़ लावालौंग के अलावा चतरा, सिमरिया, कुंदा, प्रतापपुर से लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे़ कई लोग पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र पहुंचे़
कुंदा़ प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ लोगों एक-दूसरे से गले मिलकर नववर्ष की बधाई दी़ तो कई लोगों ने एसएम कर लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी़ युवकों व छोटे बच्चों ने एक टोली बनाकर वन भोज का आयोजन किया़
इसके अलावा कई लोगों ने पूजा-पाठ कर नये वर्ष की शुरुआत की़ कुंदा के महादेव मठ, चुलहेत पहाड़ी, बघमंदवा, सूर्यकुंड, राजागढ़ समेत कई पिकनिक स्पॉटों पर जाकर लोगों ने पिकनिल का आनंद उठाया़
टंडवा़ खड़ी में रात के 12 बजते ही नये साल के बधाई का सिलसिल शुरू हो गया जो दिन भर चलता रहा़ सभी लोगों ने अपने चाहने वालों को अपने-अपने तरीके से नये साल की बधाई दी़ वहीं युवाओं ने पिकनिक का जमकर लुत्फ उठाया़ पिकनिल स्थल पिकनिक मनाने वालों से दिनभर गुलजार रहा़ प्रखंड के बैगनतरी, धोरधोरवा खावा, चुंदरू मंदिर, सतबहनी उदगम स्थल, सतपहडी के अलावे सभी पिकनिक स्थलों में लोगों की भीड़ देखी गयी़ लोग गाजे बाजे के साथ पिकनिक स्थल पहुंचे थे.
वहीं चुंदरू धाम मंदिर में पूजा करने वालों की भारी भीड़ देखी गयी़
गिद्धौर. एक जनवरी को पिकनिक मनाने को लेकर प्रखंड के विभिन्न मनोरम स्थलों पर लोग बड़ी संख्या में लोग जुटे़ पिकनिक को लेकर बच्चों व युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहा़ मांस, मछली व शराब की बिक्री जमकर हुई़ बीडीओ मनोज कुमार ने पिकनिक स्थलों पर घूम घूम कर स्थिति का जायजा लेते देखे गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement