पत्थलगड्डा : प्रखंड के 2562 बीपीएल व अंत्योदय के लाभुकों को सितंबर माह से अनाज नहीं मिला है. इस कारण इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ये लोग किसी तरत मजदूरी कर अपना पेट भर रहे हैं. प्रखंड में बीपीएल परिवारों की संख्या 1096 व अंत्योदय परिवारों की संख्या 1466 है.
हर माह बीपीएल के लिए 681.81 क्विंटल व अंत्योदय के लिए 509.18 क्विंटल अनाज आवंटित है. परिवहन अभिकर्ता के जेल जाने के कारण खाद निगम के गोदामों तक अनाज नहीं पहुंच रहा है. उठाव प्रभारी के प्रतिनियुक्त हो जाने से खादान का उठाव बंद है.