18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित बूथों पर खूब पड़े वोट

चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा़ अति उग्रवाद प्रभावित लावालौंग प्रखंड के रिमी, रामपुर, टिकदा, जोरदार, टिकुलिया आदि मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी हुई थी़ मवि रिमी में दो बूथ बनाये गये थे़ दोनों बूथों पर पुरुष […]

चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा़ अति उग्रवाद प्रभावित लावालौंग प्रखंड के रिमी, रामपुर, टिकदा, जोरदार, टिकुलिया आदि मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी हुई थी़ मवि रिमी में दो बूथ बनाये गये थे़ दोनों बूथों पर पुरुष व महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी़
इसके अलावा सिलदाग, नावाडीह, बनवार, कोलकोले, बहेराडीह, भूषाढ़, टेवना, लावालौंग, कटिया व रतनाग में मतदाताओं ने खुल कर मतदान किया़ सुबह नौ बजे तक प्रखंड में 21 प्रतिशत, 11 बजे तक 51.77 प्रतिशत व एक बजे तक 70.66 प्रतिशत मतदान हो चुका था़ रिमी प्रखंड मुख्यालय से करीब 25 किमी दूरी पर स्थित है़
यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं की लाइन देखी गयी़ वहीं मध्य विद्यालय मंधनिया में सभी चार मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ लगी रही़ बूथ नंबर 21 व 22 मवि टिकुलिया में जोभी गांव के लोग पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे़ जोभी का मतदान केंद्र बदले जाने के कारण मतदाताओं को करीब छह किलो मीटर पैदल चल कर मतदान केंद्र पहुंचना पड़ा़ इस तरह गरहे, चानो, पसागम, हाहे, बंदारू, पोटम व बरवाडीह के मतदाताओं को मतदान केंद्र बदले जाने से परेशानी हुई़
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न : जोरी. अंतिम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 196 उमवि सिचरी को छोड़ कर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा़ सिचरी मतदान केंद्र पर मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मतपेटी को लूटने का प्रयास किया. मतदान कर्मियों व ग्रामीणों ने इसे विफल कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें