चतरा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय ने की व संचालन डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने किया़ राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल एक लाख 39 हजार 505 मामलों का निष्पादन किया गया़
नौ बेंचों का गठन का मामले निबटाये गये़ इससे एक अरब 48 करोड़, 52 लाख 79 हजार 432 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. अदालत में बैंक ऋण, सर्टिफिट केस, लंबित मामले, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, नगर पालिका, वन विभाग, प्री-लिटिगेशन समेत अन्य विभाग के मामले का निष्पादन किया गया़ मौके पर जिला जज प्रथम प्रदीप कुमार, जिला जल द्वितीय श्रीप्रकाश दुबे, जिला जल तृतीय बीके तिवारी, सीजेएम अरविंद कुमार, एसीजेएम संतोष कुमार, एसडीजेएम विजय कुमार श्रीवास्तव, मुंसिफ स्वेता कुमारी, एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार वर्मा के अलावा कई अधिवक्ता मौजूद थे़