सिमरिया : शुक्रवार से स्क्रूटनी शुरू हुई़ मौके पर सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली मौजूद थे. जिरवाखुर्द, जबड़ा, कसारी, सेरनदाग, जांगी व बगरा पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों के नामांकन की स्क्रूटनी की गयी़ सेरनदाग के मुखिया प्रत्याशी ज्ञास मिया तथा बगरा के मुखिया प्रत्याशी दुलार राम का नामांकन रद्द किया गया़
वहीं अनुमंडल कार्यालय में टंडवा आठ व सिमरिया की छह पंचायत के पंसस की स्क्रूटनी हुई़ सभी नामांकन सही पाये गये़ मौके पर एसडीओ मो मुमताज अली अहमद व प्रत्याशी मौजूद थे़