– दीनबंधु –
704.230 एकड़ गैरमजरूआ जमीन के बदले
चतरा : एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को 30 वर्षो के लिए दी गयी 704.230 एकड़ जमीन के एवज में जिला प्रशासन ने एक अरब 29 करोड़ 52 लाख 544 रुपये की मांग की है. उपायुक्त ने एनटीपीसी के महाप्रबंधक को गैरमजरूआ जमीन के लिए उक्त राशि जमा करने को कहा है.
इसमें सलामी के 66 करोड़ 42 लाख 11 हजार 535 व मालगुजारी के 63 करोड़ नौ लाख 89 हजार रुपये शामिल है. टंडवा प्रखंड के छह गांवों में उक्त जमीन एनटीपीसी को उपलब्ध करायी गयी है. राजस्व विभाग द्वारा राशि निर्धारित की गयी है.
राशि जमा करने के बाद जमीन होगी हस्तांतरित : उपायुक्त हंसराज सिंह ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा राशि जमा करने के बाद ही गैरमजरूआ जमीन का हस्तांतरण किया जायेगा. उपायुक्त ने राशि अविलंब जमा करने को कहा है.