चतरा़ : चुनाव आयोग ने जिले के 24 लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है़ 2010 के पंचायत चुनाव में व्यय का ब्योरा प्रस्तुत नहीं करने पर तीन वर्ष के लिए रोक लगा दी है़ यह जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी सत्यप्रकाश ने दी़ उन्होंने बताया कि अयोग्य घोषित होनेवालो में प्रतापपुर की एघारा पंचायत की लीलावती देवी, सोनी कुमारी, चतरा के गोढाई की युगेश्वरी देवी, टीकर की राजो देवी, सोनी कुमारी,
हंटरगंज उरैली के धनुषधारी राम, कान्हाचट्टी चारू के गोपाल सिंह, जमरीबकसपुरा के प्रमोद कुमार सिंह, बकचोमा के रामप्रीत सिंह, इटखोरी पितीज की पार्वती देवी, नावाडीह की शारदा देवी, मयूरहंड के पंदनी के चंचला देवी, फुलांग के रसीक शिरोमणी, सोकी के सुरेश महतो, गिद्धौर प्रखंड पहरा के अनूप कुमार पाठक, मंझगावां के रामनारायण सिंह, बारीयातु के शशि कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, सिमरिया पीरी की किरण देवी, बगरा के उदय कुमार सिंह, बन्हे के तापेश्वर प्रसाद सिंह शामिल है़ं