चतरा : नगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया जा रहा पंडाल.आठ लाख की लागत से बनाया जा रहा है पंडालचतरा़ चतरा नगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है़ पंडाल निर्माण में कोलकाता के 15 कारीगर लगे हैं. समिति के अध्यक्ष बसंत कुमार यादव व कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने बताया कि पूजा में आठ लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है़ बताया कि 1972 से लगातार दुर्गा पूजा मनायी जा रही है़
यहां राजस्थान का प्रसिद्ध विशेश्वर मंदिर का स्वरूप बनाया जा रहा है़ महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग द्वार बनाये जा रहे हैं. श्री यादव ने बताया कि पूजा के दौरान दस वोलेंटियर बनाये जायेंगे़, जो सुरक्षा में लगे रहेंगे़ कारीगर हेड आलोक दास ने कहा कि यहां की पूजा पंडाल चतरा वासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा़ दुर्गा माता के दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.