कांग्रेसियों ने जन जागरण रथ यात्रा निकाली
चतरा : चतरा लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल अहमद के नेतृत्व में शनिवार को जन जागरण रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से लोगों को यूपीए सरकार की उपलब्धि की जानकारी दी गयी. खाद्य सुरक्षा कानून व भूमि अधिग्रहण कानून का प्रचार प्रसार किया गया.
50 मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने रैली की शुरुआत कांग्रेस मैदान से की. वरिष्ठ कांग्रेसी साबिर हुसैन ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली में शामिल लोगों ने चतरा बाजार, सिमरिया, बगरा चौक व जोरी का भ्रमण किया. फुजैल अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता से किये कई वादों को पूरा किया है.
सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने हर हाथ को काम व हर पेट को रोटी उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभायी है. मौके पर जमील अख्तर, सदानंद भुइयां, गुड्ड, साजिद, जौहर अली, रौनकदेव सिंह, माजिद, बिंदु, राजू, नन्हे, फैसल, मोबसीर, कुतुबुद्दीन, अजहर, फेकू भुइयां, जमाल, हारुण, बबलू, अमीर आदि लोग मौजूद थे.