जोरी (चतरा) : जोरी थाना क्षेत्र के कटैया निवासी सूरज यादव (65) की रविवार की रात चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी़
सूरज 40 वर्षों से झाड़-फूंक व ओझा-गुनी का काम करते थे. उनके पुत्र महादेव यादव ने बतया कि ओझा-गुनी को लेकर उसके पिता की हत्या की गयी है. उसने गांव के ही कृष्णा साहू , संतोष साहू व अन्नू साहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
बरामदे में सो रहे थे : घटना के बारे में महादेव यादव ने बताया कि सूरज यादव बरामदे में सो रहे थे़ रविवार आधी रात को तीनों लोगों ने चाकू से वार कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया़ शोर मचाने पर घरवाले निकले़, तब तक हमलावर भाग चुके थे. घायल सूरज यादव ने सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया़ महादेव ने बताया कि कृष्णा साहू के साथ सूरज यादव का वर्षों से विवाद चल रहा था़ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.