चतरा : कौलेश्वरी जोन से शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने बेदौली गांव से तीन महिला माओवादियों को पकड़ा. वहीं माओवादियों का इलाज करनेवाले एक ग्रामीण डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि वह बीमार महिला माओवादियों का इलाज करने पहुंचा था. गिरफ्तार डॉक्टर को जोनल कमांडर इंदल का करीबी बताया जा रहा है. पुलिस क्षेत्र में लगातार छापामारी कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि माओवादियों को उक्त गांव में जमा होने की सूचना एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली थी. एसपी सुरक्षा बलों के साथ वहां पहुंचे, लेकिन कुछ देर पहले सभी माओवादी जा चुके थे. पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि एसपी ने महिला माओवादी की गिरफ्तारी से इनकार किया है.