ओड़िशा में आये चक्रवाती तूफान का असर जिले में भी दिखा
चतरा : ओड़िशा में आये चक्रवाती तूफान का असर जिले में भी देखा गया. दो दिन लगातार हुई बारिश से कई घर ध्वस्त हो गये. कई आहर टूट गये. कई पेड़ उखड़ गये. बारिश के कारण जिले के कई प्रखंडों में विद्युत सेवा बाधित रही. दुर्गा पूजा का उत्साह फीका हो गया.
वहीं मत्स्य पालकों व किसानों को भी काफी नुकसान हुआ़. प्रतापपुर प्रखंड में 13 घर ध्वस्त हो गये. कुंदा प्रखंड के सिकिदाग, मरगड़ा व कुंदा में एक दर्जन घर गिर गय़े पत्थलगड्डा के नावाडीह में कुढन महतो का तालाब टूट गया. इस कारण करीब 50 हजार की मछली बह गयी.
सिमरिया प्रखंड के एदला व ईचाकखुर्द गांव में बारिश से टमाटर, पत्तागोभी व मिर्च को काफी नुकसान हुआ़ इसके अलावा बन्हे में गोरेलाल राम, एदला में रामचंद्र ठाकुर, मो कलीम, सरयू महतो, अजरुन मिस्त्री, कामेश्वर ठाकुर व नागेश्वर महतो का घर ध्वस्त हो गया. चतरा के किशुनपुर मुहल्ले कीसरस्वती देवी का घर गिर गया. वहीं रविवार को 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने से दुलारचंद साव के बैल की मौत हो गयी. उन्होंने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है.
वहीं जगह–जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा. वहीं लावालौंग, हंटरगंज, कुंदा, टंडवा, कान्हाचट्टी व गिद्धौर प्रखंड में भी आंधी व बारिश से काफी नुकसान हुआ.
हंटरगंज. प्रखंड में बारिश से दशहरा का उत्साह फीका रहा. बारिश से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ. वहीं आंधी व बारिश से कई घर क्षतिग्रस्त हो गये.
उरैली गांव के अमित कुमार, रामसेवक सिंह, पांकी गांव के राजकुमार यादव, चमन यादव, मंगर यादव, महेशी यादव, केदली गांव के शंभु राम, शंकर राम, रामदेव चौधरी, जगपाल भुइयां, दयानंद ठाकुर व नावाडीह के मो फकरूद्दीन अंसारी का घर क्षतिग्रस्त हो गया.
गिद्धौर. ओड़िशा में आये तूफान के बाद प्रखंड में लगातार दो दिन हुई बारिश ने तबाही मचा दी. बारिश से मिट्टी के कई घर गिर गये. वहीं फसल नष्ट होने से किसानों को काफी क्षति हुई है.
टमाटर, आलू व गन्नों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. नयाखाप के नागेश्वर यादव, कमलदेव यादव, संजय यादव, बारीसाखी के भोला भुइयां के अलावा गिद्धौर, बरटा, पहरा, मझगांवा, गांगपुर, महुआटांड़ व दुआरी में भी कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गये. ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.
कान्हाचट्टी : दो दिन तक लगातार हुई बारिश से जन–जीवन अस्त–व्यस्त हो गया. प्रखंड में छह घर आंशिक रूप से व दो घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये. बीडीओ कमलेश्वर नारायण ने क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है.