चतरा. जिले में तीन अलग-अलग घटनाआें में सांप के काटने से चार लाेगाें की माैत हाे गयी. इटखोरी में सांप के डंसने के 15 घंटे बाद परोका निवासी बौधा रविदास (55) की मृत्यु सीएचसी में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामा हाेते ही डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थयकर्मी अस्पताल छोड़ कर भाग गये.
हंटरगंज में भाई-बहन की मौत : प्रखंड के चकला गांव में सांप के डंसने से मंगलवार की रात भाई-बहन की मौत हो गयी़ श्रवण भुइयां के पुत्र मनोज साव (10) व रानी कुमारी (8) एक ही चारपाई पर सोये हुए थे़ इसी दौरान सांप ने दोनों को डंस लिया. सुबह दोनों की मौत हो चुकी थी.
सिमरिया में एक मरा : सिमरिया के हर्षनाथपुर निवासी गोविंद भुइयां (30) की मौत बुधवार को सांप
के काटने हो गयी़ वह घर में सो
रहा था़ इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया.
बेहोशी की हालत में उसे रेफरल अस्पताल लाया गया़ वहां से उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया़