चतरा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबियों ने सुबह में ईदगाह में जाकर ईद की नमाज अदा की. उसके बाद गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर मीठी सेवई व मिठाई का लुत्फ उठाया. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा़
इस मौके पर ईदगाह परिसर में जिला प्रशासन, नगर परिषद व आजसू की ओर से स्टॉल लगाया गया था़ स्टॉल पर मुसलिम धर्मावलंबियों के लिए पानी की व्यवस्था की गयी थी़ मौके पर एसडीओ नंदकिशोर लाल, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, एडीपीओ ज्ञान रंजन के अलावा जिले के कई पदाधिकारी व राजनीतिक दल के अलावा समाजसेवी भी उपस्थित थ़े हिंदू समुदाय के कई लोगों ने भी मुसलिम समुदाय के घर जाकर ईद की बधाई दी़ साथ ही लच्छा सेवइ व अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया़ वाट्सएप, इमेल, फेसबुक के अलावा ट्वीटर पर भी ईद की बधाई दी गयी़ ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर शाम ईद का चांद देखने के बाद शहर के लोगों ने देर रात तक खरीदारी की. खरीदारों से बाजार गुलजार रहा.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : ईद को लेकर जिले के ईदगाह व मसजिदों के अलावा संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. शहर के कई जगहों पर जवान सुबह से ही तैनात थ़े इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थ़े
हंटरगंज. प्रखंड में ईद का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया़ शनिवार को हंटरगंज जामा मसजिद, मदीना मसजिद, केदली, डटमी, डाहा आदि मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी़ इस मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
ईद के मौके पर सबसे ज्यादा खुशी छोटे-छोटे बच्चों में देखी गयी़ जामा मसजिद में मो जाबिर ने नमाज पढ़ाई़ उन्होंने तकरीर में कहा कि ईद के दिन मुसलिम भाई गिले-शिकवे को भूल कर एक दूसरे से गले मिलें. ईद के मौके पर गरीबों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही, जिससे उनके अंदर गरीबी का एहसास ना हो़
टंडवा. प्रखंड में ईद का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया़ प्रखंड के कामता, राहम, सराढ़ू, गाड़ीलौंग, मिश्रौल, रहमत नगर, कबरा, कसियाडीह, बड़गांव आदि जगहों पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने अल्लाह को राजी करने के लिए ईद की नमाज अदा की़ इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही सेवई व लच्छा का लुत्फ उठाया़ प्रमुख सुनीता देवी, पुलिस निरीक्षक परशुराम प्रसाद, थाना प्रभारी डोमन रजक, सीओ दिलीप कुमार व बीडीओ कुलदीप कुजूर ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
प्रतापपुर. प्रखंड में ईद का त्योहार शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ प्रखंड के रबदा शरीफ, प्रतापपुर, लिपदा, बौराशरीफ, घोरीघाट, गजवा, चंदरी, कुकुरम समेत अन्य मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी़ इस मौके पर लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. हिंदू समाज के लोगों ने भी मुसलिम धर्मावालंबियों से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी.
लावालौंग. ईद का त्योहार प्रखंड में शांतिपूर्ण मनाया गया़ मसजिदों में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद लोगों ने लच्छा सेवई का लुत्फ उठाया. प्रखंड के कोलकोले, मंधनिया, सौरु, लमटा आदि मसजिदों में लोगों ने नमाज अदा की़