फोटो : बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापक, 15 सीएच 6 में़ चतरा. राज्य संपोषित उवि में बुधवार को डीइओ मुक्ति रानी सिंह ने जिले के उवि के प्रधानाध्यापक व वार्डेन के साथ बैठक की़ बैठक में जिन विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति (एसएमडीसी) का चुनाव नहीं हुआ है, वहां 21 जुलाई तक चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया़ स्वामी विवेकानंद उवि मयूरहंड, जोरी उउवि दंतार, बरैनी, डाटम, बौधाडीह, लेपो, मनातु, टिकुलिया, सराढु, पिंडारकोन, मेदवाडीह, फुलांग, तेतरिया, चाडरम, बुकरु के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लावालौंग, हंटरगंज व गिद्धौर मेें 21 जुलाई तक एसएमडीसी का चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है़ चुनाव के बाद कार्यवाही पुस्तिका की छाया प्रति प्रधानाध्यापक द्वारा अभिप्रमाणिक कॉपी उपलब्ध कराने को कहा़ आंबेडकर भवन में 27 व 28 जुलाई को मास्टर ट्रेनरों द्वारा विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा़ डीइओ ने प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण में एसएमडीसी के अधिकतम तीन सदस्यों के साथ भाग लेने का निर्देश दिया है़ साथ ही विद्यालयों में वल्ड यूथ स्कील्स डे मनाने का निर्देश दिया गया है़ मौके पर कई प्रधानाध्यापक व वार्डेन उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
स्कूलों में 21 तक एसएमडीसी का गठन करें : डीइओ
फोटो : बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापक, 15 सीएच 6 में़ चतरा. राज्य संपोषित उवि में बुधवार को डीइओ मुक्ति रानी सिंह ने जिले के उवि के प्रधानाध्यापक व वार्डेन के साथ बैठक की़ बैठक में जिन विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति (एसएमडीसी) का चुनाव नहीं हुआ है, वहां 21 जुलाई तक चुनाव संपन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement