गिद्धौर : थाना में सोमवार को चार अलग–अलग मामले में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पेक्सा गांव के विशेश्वर दांगी की पुत्री रेखा ने गांव के ही मुन्ना प्रजापति, चंचला देवी व गुड़िया देवी पर मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है.
वहीं हंटरगंज के पिपरा गांव के रामस्वरूप यादव ने चौपारण के बेलागांव निवासी कैलाश यादव व गिद्धौर के रूपीन गांव निवासी उत्तम यादव पर 20 हजार रुपये छीनने का मामला दर्ज कराया है. पांडेयमहुआ के गणौरी प्रसाद साहू ने लालधारी पासवान पर दो लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज कराया है.
एक अन्य मामले में ब्रह्मपुर गांव के निर्भय दांगी की पत्नी कौशल्या देवी ने गांव के ही विजय दंगी, पप्पू दांगी, गौतम दांगी, अरुण दांगी, बुचिया देवी व संजू देवी पर मरपीट करने व फसल चराने का मामला दर्ज कराया है.