विद्यालय परिसर की नियमित सफाई कराने व शौचालय का उपयोग करने का दिया निर्देश कई प्रधानाध्यापकों से मांगी स्पष्टीकरण़ फोटो : विद्यालयों का निरीक्षण करती टीम, 14 सीएच 4 में़ वित्त विभाग के निदेशक ने जिले कई विद्यालयों का निरीक्षण किया प्रतिनिधि, चतरा वित्त विभाग भारत सरकार के निदेशक भास्कर दास गुप्ता ने मंगलवार को जिले के दर्जनों विद्यालयों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को विद्यालयों को साथ-सुथरा रखने, शौचालय का उपयोग करने व मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन बच्चों को देने का निर्देश दिया़ मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया का भुगतान चेक के माध्यम से करने का निर्देश दिया़ श्री गुप्ता ने मवि दीवानखाना व राज्य संपोषित बालिका उवि मेें निर्माणाधीन शौचालय की रंगाई व पुताई कराने का निर्देश दिया़ विद्यालय परिसर की नियमित सफाई कराने को कहा. मवि ग्वालटोली में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही़ मवि लोवागडा मंे शौचालय की रंगाई व पुताई सुनिश्चित कराने को कहा़ गिद्धौर प्रखंड के मवि रूपीन में विद्यालय परिसर में गंदगी देख कर श्री गुप्ता ने नाराजगी जतायी. उन्होंने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा. निरीक्षण के दौरान गिद्धौर हाई स्कूल के सभी शौचालय में ताले लटके मिले़ इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा. इसके अलावा उन्होंने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. मौके पर डीएसइ अखिलेश कुमार चौधरी, एडीपीओ अशोक कुमार रजक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन दें
विद्यालय परिसर की नियमित सफाई कराने व शौचालय का उपयोग करने का दिया निर्देश कई प्रधानाध्यापकों से मांगी स्पष्टीकरण़ फोटो : विद्यालयों का निरीक्षण करती टीम, 14 सीएच 4 में़ वित्त विभाग के निदेशक ने जिले कई विद्यालयों का निरीक्षण किया प्रतिनिधि, चतरा वित्त विभाग भारत सरकार के निदेशक भास्कर दास गुप्ता ने मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement