फोटो : बैठक करते एसडीओ व अन्य, मयूरहंड 1 में़इटखोरी. एसडीओ नंदकिशोर लाल ने रविवार को मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थानीय रैयत व मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बैठक की़ बैठक में पूर्व से निर्धारित 21 सदस्यीय रैयत कमेटी में 10 नये सदस्यों का नाम सर्वसम्मति से जोड़ा गया़ नये सदस्यों में अजय चौरसिया, संजय सोनी, सुनील दांगी, सतीश सिंह, शंभुलाल चौधरी, श्याम सुंदर कुशवाहा, जगन्नाथ गिरी, सुनील राय, सुधीर दांगी व रामवृक्ष सिंह शामिल है़ं एसडीओ ने रैयतों व मंदिर प्रबंधन समिति से मंदिर विकास में मिलजुल कर कार्य करने को कहा. उन्होंने मंदिर के विकास कार्य में राजनीतिक नहीं करने की बात कही़ रैयतों पर से मुकदमा वापस लेने की बात कही़ बड़ा शिव मंदिर व छोटा हनुमान मंदिर में टाइल्स लगाने, मंदिर की साफ-सफाई के लिए पर्यटन विभाग को पत्र लिख कर 10 पुरुष व पांच महिला सफाईकर्मी की मांग करने, अलग-अलग विभाग की कमेटी बनाने, मंदिर परिसर में संचालित दुकान का भाड़ा निर्धारित करने, चहारदीवारी की मरम्मत कराने व शौचालय को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया़ मौके पर सीओ विनोद प्रजापति, मयूरहंड जिप सदस्य राजेश कुमार सिंह, प्रमुख ऋषिबाला, यशवंत नारायण सिंह, प्राचार्य दुलाल हजाम आदि थे.
मंदिर के विकास में राजनीति न करें : एसडीओ
फोटो : बैठक करते एसडीओ व अन्य, मयूरहंड 1 में़इटखोरी. एसडीओ नंदकिशोर लाल ने रविवार को मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थानीय रैयत व मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बैठक की़ बैठक में पूर्व से निर्धारित 21 सदस्यीय रैयत कमेटी में 10 नये सदस्यों का नाम सर्वसम्मति से जोड़ा गया़ नये सदस्यों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement