चतरा : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, चतरा जिला इकाई की बैठक मंगलवार को बिहारी राम की अध्यक्षता में छठ तालाब के निकट हुई. इसमें कटकमसांडी के चानो राम चंद्रवंशी की हत्या की निंदा की गयी.
समाज के लोगों ने प्रशासन से आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने व उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. उपाध्यक्ष उमेश राम चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में समाज के लोग आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे. बैठक में गिरधारी राम चंद्रवंशी, महेंद्र राम चंद्रवंशी, अजय राम, आलोक राम, गोपाल राम, प्रकाश राम चंद्रवंशी आदि उपस्थित थ़े.