इचाकखुर्द के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख चतरा. सिमरिया प्रखंड के इचाकखुर्द के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कठौतिया-शिवपुर न्यू बिजी लाइन के लिए गैरमजरूआ जमीन को रैयती मान्यता देकर समुचित मुआवजा देने की मांग की है़ ग्रामीणों ने पत्र में लिखा है कि खाता नंबर 45 व 113 खास गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती पूर्व के जमींदारों ने 1938-42 के बीच की थी़ तब से उक्त जमीन पर हमलोगों का कब्जा है. 1952 से सरकार मालगुजारी वसूली रही है़ उसी खाता के 13, 45 व 113 के कई प्लॉट को वर्ष 1959-60 में सीओ ने सिमरिया में कैंप लगा कर कब्जा के आधार पर लगान निर्धारण कर एम फार्मा दिया था़ उक्त खाता व प्लॉट की जमीन की बिक्री भी हो चुकी है़ आज उस पर दर्जनों मकान बने हैं़ 1988 में भूमिहीनों के बीच सरकार ने भू-दान में जमीन दी थी़ उक्त जमीन से लोग जीविका चलाते आ रहे हैं. उक्त जमीन से ही कठौतिया-शिवपुर रेलवे लाइन गुजर रही है़ वहीं दूसरी ओर गैरमजरूआ खास भूमि को रद्द करने की कवायद की जा रही है़ किसानों का कहना है कि बिना उनका पक्ष जाने व बिना किसी सूचना के कागजात को रद्द किया गया है़ ग्रामीणों ने मुख्य सचिव, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर व उपायुक्त चतरा को भी पत्र भेजा है़
गैरमजरूआ जमीन को रैयती मान्यता मिले
इचाकखुर्द के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख चतरा. सिमरिया प्रखंड के इचाकखुर्द के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कठौतिया-शिवपुर न्यू बिजी लाइन के लिए गैरमजरूआ जमीन को रैयती मान्यता देकर समुचित मुआवजा देने की मांग की है़ ग्रामीणों ने पत्र में लिखा है कि खाता नंबर 45 व 113 खास गैरमजरूआ जमीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement