21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सी… फरजी प्रमाण पत्र निर्गत करने का आरोप

मामला उत्क्रमित मवि रोल का़सिमरिया के हुरनाली निवासी मनोज तिवारी प्रधानाध्यापक पर लगाया आरोपटंडवा 2 में फरजी प्रमाण पत्र.टंडवा. प्रखंड के उत्क्रमित मवि रोल के प्रधानाध्यापक नारायण बैठा द्वारा फरजी तरीके से प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है़ सिमरिया के हुरनाली निवासी मनोज कुमार तिवारी ने प्रधानाध्यापक के कारनामों का परदाफाश […]

मामला उत्क्रमित मवि रोल का़सिमरिया के हुरनाली निवासी मनोज तिवारी प्रधानाध्यापक पर लगाया आरोपटंडवा 2 में फरजी प्रमाण पत्र.टंडवा. प्रखंड के उत्क्रमित मवि रोल के प्रधानाध्यापक नारायण बैठा द्वारा फरजी तरीके से प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है़ सिमरिया के हुरनाली निवासी मनोज कुमार तिवारी ने प्रधानाध्यापक के कारनामों का परदाफाश करते हुए आधा दर्जन फरजी प्रमाण पत्रों के साक्ष्य के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक समेत मुख्यमंत्री, मानव संसाधन विभाग आदि से जांच की मांग की है़ उन्होंने प्रेसित पत्र में कहा है कि प्रधानाध्यापक ने तेसरचेपा के प्रकाश ठाकुर को 2010 में प्रमाण पत्र निर्गत किया़ प्रकाश ठाकुर को 1987 में पांचवी पास दिखाया गया है़ जबकि विद्यालय में उनका नामांकन 1989 है़ वहीं उपकार कुमार को विद्यालय से दो बार प्रमाण पत्र निर्गत किया गया़ जिसमें एक बार जन्म तिथि 1997 की व दूसरी में जन्म तिथि 2000 अंकित की गयी है़ उन्होंने बताया कि विद्यालय को जब सातवीं कक्षा के लिए उत्क्रमित नहीं किया गया था. उस वक्त भी नारायण बैठा ने सातवीं पास का प्रमाण पत्र निर्गत किया़ जबकि विद्यालय में पांचवी तक की शिक्षा की मान्यता थी़ श्री तिवारी का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय से प्रमाण पत्र बेचने का काम किया है़ इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना है कि कुछ त्रुटि हुई थी़ जिसे आपसी विवाद के कारण तूल दिया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें