17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन प बैठे संतोष नायक व अजीतनायक

टंडवा 1 में अनशनकारियों से बात करते जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व बीडीओ़ टंडवा. अपने चार सूत्रों मांंगों को लेकर जेएमएम केंद्रीय अध्यक्ष संतोष नायक व अजीत नायक मंगलवार से प्रखंड मुख्यालय में आमरण अनशन शुरू किये़ प्रमुख सुनीता देवी ने माला पहना कर अनशन शुरू कराया़ मांगों में टंडवा पंचायत में लंबित 2012-13 व 13-14 […]

टंडवा 1 में अनशनकारियों से बात करते जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व बीडीओ़ टंडवा. अपने चार सूत्रों मांंगों को लेकर जेएमएम केंद्रीय अध्यक्ष संतोष नायक व अजीत नायक मंगलवार से प्रखंड मुख्यालय में आमरण अनशन शुरू किये़ प्रमुख सुनीता देवी ने माला पहना कर अनशन शुरू कराया़ मांगों में टंडवा पंचायत में लंबित 2012-13 व 13-14 के 23 इंदिरा आवास का एकरारनामा, नये स्वीकृत्त वृद्धा व विधवा पेंशन लाभार्थियों को पेंशन भुगतान, बाल विकास परियोजना द्वारा भेजे गये नि:शक्तों की सूची के लाभार्थियों को भुगतान, पूरे प्रखंड में नये राशन कार्ड का वितरण शामिल है़ अनशन पर बैठने के बाद डीसी चतरा के निर्देशानुसार जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जावेद अनवर, सीओ दिलीप कुमार, बीडीओ कुलदीप कुजूर अनशन कारियों से बात कर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया़ लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया़ राजद नेता ने भी उनके मांगों का समर्थन किया है़ मौके पर जागेश्वर दास, सुभाष दास, रंजीत नायक, विकास पांडेय, श्यामलाल महतो आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें