इटखोरी : चतरा जिला के लोगों को अगले कुछ सालों में अनियमित विद्युत आपूर्ति से निजात मिल जायेगी. लोगों को नियमित रूप से बिजली मिलेगी. पावरग्रिड ट्रांसमिशन लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है.
लातेहार से चोरकारी व बड़कागांव (पकरी) 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का काम शुरू हो गया है. यह लाइन लातेहार से सिमरिया, बगरा व पत्थलगड्डा होकर चोरकारी तक आयेगा. ट्रांसमिशन लाइन का काम मेधा इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 27 फरवरी 2012 को इसका शिलान्यास किया था. इसके निर्माण को लेकर विधायक जय प्रकाश भोक्ता व विनोद बिहारी पासवान ने पांच दिन तक अनशन किया था.