कल्याणकारी योजना पर आधारित कार्यशाला का आयोजन
चतरा : मादक पदार्थ के सेवन से तरह–तरह की बीमारियां होती हैं. गुटखा, पान व तंबाकू से कैंसर होता है. उक्त बातें उपायुक्त हंसराज सिंह ने शनिवार को कही. वे विकास भवन के सभा हॉल में आयोजित सरकार के जनोपयोगी व कल्याणकारी योजना पर आधारित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
कार्यशाला का आयोजन प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हजारीबाग द्वारा किया गया था. उपायुक्त ने मादक पदार्थ के सेवन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने को कहा.
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थो का सेवन नहीं करें. उन्होंने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की बात कही. इससे जमीन बंजर हो रही है. उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में 18 वर्ष के बच्चों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर बल दिया.
कार्यक्रम को एसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शंकर राम व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती ने भी संबोधित किया. मौके पर कृति बाला लकड़ा, केके अग्रवाल, कमलेश्वर नारायण,देवेश नारायण, डॉ टीएन सिंह, प्रतिमा उपस्थित थ़े संचालन प्रकाश कुमार ने किया. नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया : नाटय़ कला मंच, डहुरी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब व तंबाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी दी.