सिमरिया : सिमरिया-चतरा पथ देल्हो घाटी में गुरुवार को एक टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ इसमें पत्नी-पत्नी समेत 13 लोग घायल हो गय़े सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थ़े घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया़ सभी लोग सिमरिया के हुरनाली से जोरी के पखा गांव वापस लौट रहे थ़े
घायलों में संजय गंझू, आदित्य कुमार, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, विनोद गंझू, अशोक कुमार, कमल कुमार, सोहराय गंझू, पूनम देवी, चंपा कुमारी, प्रभु गंझू, राजेश गंझू व उदय गंझू शामिल है़ घायलों ने बताया कि चालक नशे में धुत था़ घटना की सूचना पाकर हर्षनाथपुर व देल्हो के ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया़