टंडवा. टंडवा पुलिस ने बुधवार को माओवादी लखन राम को जेल भेज दिया़ लखन राम थाना क्षेत्र के धनगडा पंचायत के खैरका गांव का रहने वाला है़ पुलिस ने लखन को माओवादी का पोस्टर चिपकाते हुए धनगडा चौक से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया था़.
पुलिस निरीक्षक रामअवध सिंह व अवर निरीक्षक बीएस तिवारी ने रात्रि गश्ती के दौरान उसे पोस्टर चिपकाते गिरफ्तार किया़ उसके पास से पोस्टर भी जब्त किया गया है़.
पोस्टर में माओवादी नेता सरिता की हत्या का बदला लेने संबंधित बातें लिखी थी़ लखन ने पुलिस को बताया कि पोस्टर केरेडारी थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा उपलब्ध कराया गया था़ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि बाराचट्टी में मारी गयी सरिता उर्फ उर्मिला के दस्ता में लखन शामिल था़ वह पिछले तीन वर्षों से संगठन से जुड़ा था़