23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस में राजकुमार व कॉमर्स में मधुबाला बनी जिला टॉपर

चतरा. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में नवोदय विद्यालय के साइंस में 39 व कॉमर्स में 31 छात्र-छात्राएं सफल हुए़ विद्यालय से पहली बार कॉमर्स की परीक्षा में छात्र-छात्राएं शामिल हुए़ साइंस में राजकुमार सिंह व कॉमर्स में मधुबाला सागर जिला टॉपर बने़ं कॉमर्स में टॉप टेन में सात छात्राएं सफल हुइंऱ् साइंस टॉप टेन छात्र-छात्राएं […]

चतरा. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में नवोदय विद्यालय के साइंस में 39 व कॉमर्स में 31 छात्र-छात्राएं सफल हुए़ विद्यालय से पहली बार कॉमर्स की परीक्षा में छात्र-छात्राएं शामिल हुए़ साइंस में राजकुमार सिंह व कॉमर्स में मधुबाला सागर जिला टॉपर बने़ं कॉमर्स में टॉप टेन में सात छात्राएं सफल हुइंऱ्

साइंस टॉप टेन छात्र-छात्राएं नामअंक राजकुमार सिंह452 मनोज कुमार 432 नेहा गौतम 413 रोबिन्स कुमार रौशन411 मनीषा कुमारी404 सतीश कुमार393 प्रेम शंकर390 अमन कुमार389 शालिनी कुमारी384 निकिता शरण381 कॉमर्स टॉप टेन छात्र-छात्राएं नामअंक मधुबाला सागर371 प्रियंका करकेटा352 लीलावती कुमारी350 गजाला प्रवीण 346 गीता कुमारी336 युगेश्वर मोची330 प्रियंका कुमारी331 उमेश दास329 मुन्नी कुमारी328 अर्तना कुमारी322 गुडि़या कुमारी322 क्या कहते है प्राचार्य प्राचार्य देवेश नारायण ने कहा कि जितना छात्र-छात्राओं ने मेहनत की, आशाजनक सफलता नहीं हुई़ साइंस में 45 में से 39 व कॉमर्स में 36 में 31 सफल रहें़ कॉमर्स में पहली बार विद्यालय से परीक्षा दिलाया गया़ लेकिन आशा के अनुरुप सफलता नहीं मिली़ बच्चों को और मेहनत करने की जरुरत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें