लावालौंग. प्रखंड का अधिकांश हिस्सा वन्य प्राणी आश्रयाणी क्षेत्र में है़ जिससे बिजली प्रखंड मुख्यालय में पहुंचना सबसे बड़ी समस्या है़ बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सौर ऊर्जा से दूर किया जायेगा़ रविवार को विकास भवन में जिला ऊर्जा समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया़ क्षेत्र के विधायक गणेश गंझू ने बिजली की समस्या उठायी़ उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा बिजली के तार पोल लगाये जाने पर रोक लगायी गयी है़ साथ ही डीवीसी को वन विभाग द्वारा विद्युतीकरण कार्य को वन्य प्राणी आश्रयाणी क्षेत्र बता कर रोक लगा दी गयी़ श्री गंझू ने कहा कि बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई समेत बिजली से संबंधित उद्योग धंधे नहीं लग रहा है़ श्री गंझू ने कहा कि कई बार इस समस्या को लेकर आंदोलन भी किया गया़ जिला ऊर्जा समिति की बैठक में उपस्थित सांसद व बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है़ समिति के सदस्यों ने सौर उर्जा से गांवों में रोशनी लाने की बात कही़ प्रखंड मुख्यालय में बिजली नहीं रहने से यहां पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मचारी रहने से इनकार करते है़
सौर ऊर्जा से लावालौंग को मिलेगी बिजली : विधायक
लावालौंग. प्रखंड का अधिकांश हिस्सा वन्य प्राणी आश्रयाणी क्षेत्र में है़ जिससे बिजली प्रखंड मुख्यालय में पहुंचना सबसे बड़ी समस्या है़ बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सौर ऊर्जा से दूर किया जायेगा़ रविवार को विकास भवन में जिला ऊर्जा समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया़ क्षेत्र के विधायक गणेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement