सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग में स्थित पिरी के पास रविवार की रात अज्ञात सड़क लुटेरों ने कई बराती वाहनों से लूटपाट की़ लुटेरों की संख्या लगभग आधा दर्जन थी़ उन्होंने ढ़ाई लाख रुपये नकद व कई मोबाइल लूटे. दूसरी ओर लूट के मोबाइल के साथ चतरा पहंुचा एक लुटेरा को भुक्तभोगियों ने केसरी चौक पर पकड़ सदर पुलिस को सौंप दिया़ पकड़ा गया युवक दीप नारायण गंझू सिमरिया थाना के बोंगादाग गांव का रहने वाला है़
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है़ जानकारी के अनुसार उक्त लुटेरा गुड्डू सोनी के मोबाइल दुकान में मोबाइल का लॉक तुड़वाने आया था़ इस क्रम में भुक्तभोगियों ने उसे पहचान लिया़