जोरी : छोटकी जोरी के पास शनिवार को एक मोटरसाइकिल व डीजे साउंड वाहन की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी़ मरने वालों में पांडेयपुरा ढोलिया निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र कपिल यादव (20) व पहाड़पुरा निवासी शिबू यादव की पुत्री रीना कुमारी (11) शामिल है़ जबकि प्रदीप यादव, उसकी पत्नी सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गये़
जानकारी के अनुसार चारो बाइक से जोरी काली मंदिर में एक शादी समारोह में शामिल होकर चतरा की ओर आ रहे थे़ इस क्रम में विपरीत दिशा से जा रही डीजे साउंड वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया़ जिसमें रोहित की मौत घटना स्थल पर हो गयी़ जबकि पूजा की मौत निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हुई़ घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ पुलिस ने साउंड वाहन को जब्त कर लिया़ घटना की सूचना पाकर परिजन जोरी पहुंचे़ परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है़