चतरा : सदर पुलिस ने शुक्रवार की रात विभिन्न मामलों में नौ लोगों को गिरफ्तार किया़ जिसमें दो लोगों को जेल भेज दिया गया़ शेष लोगों को थाना से ही जमानत देकर छोड़ दिया गया़ यह जानकारी थाना प्रभारी अशोक राम ने दी़ श्री राम ने बताया कि केस नंबर 82/10 के नामजद अभियुक्त विकास कुमार मेन रोड चतरा को सड़क जाम व दंगा फसाद के आरोप में जेल भेजा गया है़
वहीं एक महिला थाना से संबंधित एक अन्य व्यक्ति को भी जेल भेजा गया है़ कांड संख्या 207/14 में भूमि विवाद को लेकर मारपीट करने वाले सूरज बढ़ही, हुसैन मियां, राजू बढ़ई, मो सलीम व मो इदरिश को थाना में ही जमानत दे दी गयी़