इटखोरी : हरदिया निवासी अक्षयवट सिंह की पत्नी विभा सिंह ने गांव के ही तीन लोगों पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाया है. उन्होंने अभिलेख सिंह, मेनका सिंह व अर्जुन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
परसौनी की रानी देवी (पति नरेश साव) ने अपने परिवार के सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने राजेश साव, थानो साव, गणोशी देवी, जगनी देवी, अनिता देवी व सुनीता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीतिज निवासी आरती देवी (पति जोधन दांगी) ने मारपीट करने व पैसा छीनने का आरोप लगाया है. इस संबंध में रवींद्र दांगी, अजय दांगी, रेखा देवी व सरिता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.