फोटो़ दुकान में लगी आग 30 सीएच 6 में व दुकान के बाहर लगी लोगोें की भीड़ 7मेंमेन रोड स्थित मनोज किराना भंडार दुकान में अहले सुबह शॉट सर्किट से आग लगी दुकान में आग लगने की सूचना देने के दो घंटे बाद दमकलकर्मी पहुंचे, लोगों में रोष चतरा. मेन रोड स्थित मनोज किराना भंडार दुकान में गुरुवार की अहले सुबह शॉट सर्किट से आग लग गयी़
अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ. दुकान मालिक मनोज कुमार तुलस्यान ने इसकी सूचना सदर थाना को दी़ यह घटना सुबह साढ़े तीन बजे की है़ दुकान में आग लगने की सूचना देने के दो घंटे बाद दमकलकर्मी पहुंचे़ विद्युत विभाग की ओर से भी समय पर बिजली नहीं काटी गयी़ इस कारण आग ने भयावह रूप ले लिया और दुकान में रखा सामान जल कर नष्ट हो गया़ दमकलकर्मी व विद्युत विभाग के इस रवैये से व्यवसायी संघ ने रोष व्यक्त किया है़ विरोध में शहर की सभी किराना दुकानें एक घंटा तक बंद रही. श्री तुलस्यान ने बताया कि थाना को समय पर सूचना दी गयी, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे़ बाद में स्थानीय लोग व दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ज्ञात हो कि एक माह पूर्व इसी दुकान के बगल में स्थित चतरा स्टोर में आग लग गयी थी़ लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी थी.