लोगों में जागरूकता जरूरी
सिमरिया : बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ पीके पांडेय व सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने किया.
मौके पर डॉ पीके पांडेय ने कहा कि भारत में कुपोषित बच्चों की संख्या अधिक है. लोग कुपोषित बच्चों का समुचित इलाज नहीं करा कर ओझा–गुणी के चक्कर में पड़ जाते हैं. उन्होंने हरी सब्जियों के सेवन की बात कही. उन्होंने कहा कि सितंबर के अंतिम माह तक रेफरल अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र खोला जायेगा.
सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने सेविकाओं को अपने केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पखवारा कार्यक्रम चलाने को कहा गया. कार्यक्रम में सिमरिया व लावालौंग की डेढ़ सौ सेविकाओं ने भाग लिया.
रोकथाम की जानकारी : कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं द्वारा गीत–संगीत व नाटक प्रस्तुत किया गया. इसमें कुपोषण से होने वाली बीमारी व उससे रोकथाम की जानकारी दी गयी.
अन्नप्रासन कराया गया : कार्यक्रम में आधा दर्जन बच्चों को अन्नप्रासन्न कराया गया. हेल्दी बेबी शो कर स्वस्थ्य बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान फैंसी ड्रेस का भी आयोजन किया गया.