हंटरगंज : हंटरगंज प्रखंड के पांडेयपुरा में गुरुवार को पचमो गांव के अशोक महतो की पत्नी ललिता देवी (20) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने ललिता की गला दबा कर हत्या कर दी है. मृतका के पिता बीरन महतो के बयान पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
जिसमें मृतका के पति अशोक महतो, ससुर सुबोध महतो व सास साबरी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ शुक्रवार को पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया़ बीरन महतो ने बताया की उनकी पुत्री ललिता की शादी छह माह पूर्व अशोक के साथ हुई थी़ शादी के एक माह बाद ही ससुराल वाले 50 हजार रुपये की मांग करने लग़े नहीं देने पर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने लग़े उसकी पुत्री कई बार घर पर आकर इसकी जानकारी दी़ ससुराल वालों को कई बार समझाया गया, पर वे नहीं माने.अंतत: उन्होंने ललिता को मार डाला.पुलिस मामले की जांच कर रही है.