21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब चापाकल व नलकूप को शीघ्र ठीक करें

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को बैठक कर पेयजल संकट दूर करने को लेकर रणनीति बनायी़ पेयजल स्वच्छता विभाग को जिले में खराब पड़े चापानल व नलकूप को अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने बताया कि जिला व प्रखंड मुख्यालय में शिकायत निवारण केंद्र बनाया गया है़ इसकी साप्ताहिक समीक्षा की […]

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को बैठक कर पेयजल संकट दूर करने को लेकर रणनीति बनायी़ पेयजल स्वच्छता विभाग को जिले में खराब पड़े चापानल व नलकूप को अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने बताया कि जिला व प्रखंड मुख्यालय में शिकायत निवारण केंद्र बनाया गया है़ इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी़
उन्होंने पीएचइडी को हर दिन चापानल ठीक करने की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि इससे संबंधित जानकारी वेबसाइट पर डाली जायेगी़ साथ ही अधूरी योजनाओं को मार्च के अंत व 15 अप्रैल तक पूर्ण कराने को कहा गया़ प्रतापपुर में लघु ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया़ डीसी ने कहा कि अगर संवेदक कार्य करने में लापरवाही बरतते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
उन्होंने सभी विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व बिरहोर कॉलोनी में खराब चापानल को ठीक कराने का निर्देश दिया़ आइएपी के तहत बिरहोर कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति की जायेगी़ ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर सिस्टम से मिनी जलमीनार से पानी आपूर्ति की जायेगी़ बैठक में पीएचइडी के इइ मिथलेश कुमार, सहायक अभियंता टी मिंज, जिला समन्वयक मनीष कुमार, डीइओ मुक्ति रानी सिंह, डीएसओ अमेरिकन रविदास आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें