18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस टैक्स बढ़ने से बोझ बढ़ेगा

चतरा : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया़ बजट को जिले के कई लोगों ने संतुलित बताया, तो कइयों ने गरीब विरोधी बताते हुए अमीरों के हित वाला बजट बताया. कई लोगों ने कहा कि इस बार मोदी सरकार से काफी उम्मीद थी, लेकिन बजट में कोई […]

चतरा : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया़ बजट को जिले के कई लोगों ने संतुलित बताया, तो कइयों ने गरीब विरोधी बताते हुए अमीरों के हित वाला बजट बताया. कई लोगों ने कहा कि इस बार मोदी सरकार से काफी उम्मीद थी, लेकिन बजट में कोई खास बात नहीं दिखी रेडक्रॉस के सचिव राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि बजट में आधारभूत संरचना पर ध्यान दिया गया है़ आने वाले समय में भारत सभी सुविधाओं वाला देश होगा़

बजट के अनुसार 2022 तक हरेक गांवों को सड़क व हरेक घरों को 24 घंटे बिजली मिलेगी़ यूनियन बैंक के मैनेजर अवनीश कुमार ने बजट की सराहना करते हुए इसे आम लोगों के हित का बजट बताया़ शिव नारायण जायसवाल ने कहा कि सर्विस टैक्स बढ़ने से आम लोगों पर बोझ बढ़ेगा़ टीवी, फ्रिज, लैपटॉप व कंप्यूटर के दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग के लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा़ आम बजट में इनकम टैक्स का दायरा बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ़ अधिवक्ता मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि आम लोगों के हित को ध्यान रखते हुए बजट बनाया गया है़ अधिवक्ता संत सिंह ने आम बजट को संतुलित बताया है़ शिक्षक एनके विद्यार्थी ने कहा कि बजट में आम लोगों की उपेक्षा की गयी है.

अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी वर्गो को ध्यान में रख कर बजट पेश किया गया है़ मेक इन इंडिया के जरिये देश के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा़ हर पांच किमी की दूरी पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुलने से शिक्षा का स्तर उठेगा़ युवक नीतिन जायसवाल ने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है़ कॉरपोरेट घरानों को लाभ मिलेगा़ युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने कुछ भी तोहफा नहीं दिया़ अर्थशास्त्र के छात्र उमेश कुमार ने कहा कि बजट में महंगाई कम करने पर जोर दिया गया है. यह अच्छी बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें