चतरा – संगठन की किसान कमेटी के सदस्य हैं महेश व मुनू – विस्फोटक सप्लाइ करनेवाला संतर फरार फोटो ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी के साथ गिफ्तार माओवादी 25 सीएच 1 में व बरामद हथियार 2 में ़ चतरा. पुलिस ने मरका जंगल से दो नक्सलियों लेजवा गांव के महेश यादव व प्रतापपुर के मरका गांव के मुनू यादव को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से एक कट्टा, कारतूस, नौ डेटोनेटर, नक्सली साहित्य व सिम कार्ड बरामद हुए हैं. दोनों भाकपा माओवादी की किसान कमेटी के सदस्य हैं. पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
बताया कि एरिया कमांडर लालमन यादव की गिरफ्तारी से क्षुब्ध होकर शीर्ष माओवादी कमांडर अरविंद मुखिया, रमेश गंझू उर्फ आजाद जी व प्लाटून कमांडर कुंदन जी इलाके में पुलिस के खिलाफ बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे़ महेश व मुनू को प्रतापपुर थाना के मोनिया गांव के संतन राम के पास से विस्फोटक सामग्री लेने भेजा गया था़ पुलिस ने मरका जंगल में छापामारी कर दोनों को पकड़ लिया. वहीं विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति करनेवाला संतन भागने में सफल रहा़