लावालौंग. प्रखंड के मवि कल्याणपुर में पहले पढ़ाई फिर विदाई के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया किरण देवी मौजूद थी़.
कार्यक्रम में बच्चों को अपने अधिकार, लड़का व लड़की के बीच भेदभाव दूर करने, बच्चों के शोषण पर रोक लगाने, 18 वर्ष के पूर्व विवाह पर रोक लगाने, बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने जैसे कई मामलों पर चर्चा की गयी़ कार्यक्रम का आयोजन उजाला महिला समाख्या लावालौंग ने किया़ मौके पर जेआरपी शारदा देवी, प्रियंका, कुंती, वीणा, रेखा, अनीता, पुनीता, उर्मिला, गुडि़या व सोनी समेत काफी संख्या में किशोर-किशोरी व महिलाएं उपस्थित थी़