इटखोरी : वर्ष 2008 में उक्त पथ के नवीकरण व चौड़ीकरण के लिए तीन अलग-अलग भागों में 39.37 करोड़ की योजना तैयारी की गयी थी.
वर्ष 2011 तक इसे पूरा करना था. भाग एक (0-9 किमी) के लिए 8.69 करोड़ रुपये (संवेदक परमानंद चौधरी कंस्ट्रक्शन कंपनी), भाग दो (10-27 किमी) के लिए 16.3 करोड़ रुपये (संवेदक एसके चौबे कंस्ट्रक्शन कंपनी) तथा भाग तीन (28-50 किमी) के लिए 14.34 करोड़ रुपये (संवेदक रंजीत सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी) की निविदा निकाली गयी.
सभी भागों में काम प्रारंभ भी हुआ, मगर एक भी भाग का काम पूरा नहीं हुआ. नवीकरण व चौड़ीकरण के नाम पर 11.98 करोड़ रुपये की निकासी भी कर ली गयी. समय सीमा के अंदर काम नहीं करने के आरोप में तीनों संवेदक को काली सूची में डाल दिया गया. तब से काम ठप है.
– विजय शर्मा –