Advertisement
पुलिस ने पोस्ते को नष्ट किया
पत्थलगड्डा : मेराल व सिमरातरी जंगल में वन भूमि पर की गयी पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट किया़ सोमवार को अभियान चला कर करीब एक एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया गया़ थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के नेतृत्व में अभियान चलाया गया़ थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि पोस्ते की खेती […]
पत्थलगड्डा : मेराल व सिमरातरी जंगल में वन भूमि पर की गयी पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट किया़ सोमवार को अभियान चला कर करीब एक एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया गया़ थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के नेतृत्व में अभियान चलाया गया़ थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि पोस्ते की खेती करनेवालों को शिनाख्त की जा रही है़
उन्होंने बताया कि मना करने के बाद भी लोगों ने पोस्ते की खेती की. पोस्ते को नष्ट करने में लगभग पांच घंटे लग़े अभियान में जिला बल के कई जवान शामिल थ़े चतरा में इन दिनों एसपी के निर्देश पर पोस्ता नष्ट अभियान जोरों से चलाया जा रहा है़ अब तक करीब डेढ़ सौ एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया गया है़ इसके पूर्व कुंदा, लावालौंग, कान्हाचट्टी, जोरी व सदर थाना क्षेत्र में पोस्ता नष्ट अभियान चलाया गया.
25 एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया : जोरी. घटदारी गांव में मंगलवार को पोस्ता नष्ट अभियान चलाया गया. इसके तहत 25 एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया गया़ पोस्ते की खेती निजी व वन भूमि पर की गयी थी़ डीएसपी विनोद रवानी व सुनील रजवार के नेतृत्व में सीआरपीएफ 109 बटालियन व जिला बल के लगभग 150 जवानों ने छह घंटे से अधिक समय तक अभियान चलाया.
पिछले एक सप्ताह से थाना क्षेत्र में पोस्ता नष्ट अभियान प्रत्येक दिन चलाया जा रहा है़ इंस्पेक्टर परशुराम प्रसाद व थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने बताया कि क्षेत्र में प्रत्येक दिन पोस्ता नष्ट अभियान चलाया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement