चतरा : बीडीओ मुमताज अंसारी ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक कर जॉब कार्ड की जांच कर अंतिम प्रतिवेदन शुक्रवार तक जमा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि गलत ढंग से बने जॉब कार्ड को हटाने का कार्य चल रहा है.
कई लोगों का फरजी व डबल जॉब कार्ड बना था, उसे हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 के लिए 212 इंदिरा आवास के लक्ष्य का अनुमोदन प्राप्त हुआ है. पंचायत सेवक व जनसेवकों को भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेख तैयार करने को कहा गया. उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन की जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.
अल्पसंख्यकों की अलग से सूची जमा करने को कहा गया. मौके पर बीपीओ प्रबल प्रताप नारायण, लेखापाल हरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, कई पंचायत सेवक, जनसेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थ़े.