टंडवा : बाल विकास परियोजना कार्यालय में सेविकाओं की मासिक बैठक सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ इसमें मुख्य रूप से मासिक प्रगति प्रतिवेदन समेत अन्य पंजियों का निरीक्षण किया गया. प्रत्येक केंद्र से हर माह मुख्यमंत्री लाडली योजना के एक लाभुक का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ग्रोथ चार्ट के बारे में जानकारी दी गयी.
वहीं एक अगस्त से सात अगस्त तक चलने वाले स्तनपान सप्ताह की तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गय़े इसके अलावे पोषाहार वितरण, केंद्र संचालन, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करने में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही बच्चों को मिलने वाले भोजन को वितरण से पूर्व सेविका एवं सहायिका को चखने का निर्देश दिया. मौके पर अनिता देवी, सुषमा, सुनीता, पूनम, किरण, बिंदुमती आदि मौजूद थी.