चतरा : हंटरगंज प्रखंड के ग्राम गेरूआ निवासी राजेंद्र प्रसाद साव ने औरू गांव के कुछ लोगों पर घर से बेदखल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत आवेदन देकर थाने में की है.
आवेदन में कहा है कि औरू के धनेश प्रसाद दांगी, राजेश दांगी, कमलेश प्रसाद दांगी, अक्षय कुमार समेत अन्य ने 19 अप्रैल को घर के सभी सदस्यों को जबरन बाहर निकाल कर घर में ताला लगा दिया. जिससे परिवारवालों के समक्ष बरसात के मौसम में रहने का संकट उत्पन्न हो गया है. ज्ञातव्य हो कि श्री साव 1984 से उक्त मकान में सपरिवार रहते आ रहे हैं. सरकार द्वारा भूमिहीन के नाम पर सरकारी परचा प्राप्त है.
सरकारी रसीद भी कट रही है. घर में लगभग डेढ से दो लाख की संपति है. एक कमरे में आटा चक्की भी है. आटा चक्की बंद रहने से आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उक्त लोगों ने घर का ताला खोलने पर सभी परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने थाना प्रभारी से मामले की जांच करा कर उक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए घर का ताला खुलवाने की मांग की है.