Advertisement
पांव थिरके, दिल झूमा, मस्ती छायी
मंदिरों में पूजा-अर्चना की, पिकनिक स्पॉट पर शाम तक लुत्फ उठाया लोगों ने चतरा : जिलेवासियों ने गरमजोशी के साथ नव वर्ष का स्वागत किया़ गुरुवार को लोगों ने नहा-धो कर सबसे पहले मंदिरों में पूजा अर्चना की. पूजा को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजा के बाद लोग जश्न मनाने पिकनिक […]
मंदिरों में पूजा-अर्चना की, पिकनिक स्पॉट पर शाम तक लुत्फ उठाया लोगों ने
चतरा : जिलेवासियों ने गरमजोशी के साथ नव वर्ष का स्वागत किया़ गुरुवार को लोगों ने नहा-धो कर सबसे पहले मंदिरों में पूजा अर्चना की. पूजा को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजा के बाद लोग जश्न मनाने पिकनिक स्पॉट के लिए निकल पड़े. जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ रही. लोगों ने सुबह से शाम तक पिकनिक का लुत्फ उठाया.
पिकनिक मनाने यहां पहुंचे लोग : जिले के शहीद विनय भारती पार्क, गोवा, हेरू डैम, खैवा बंदारू, मां भद्रकाली मंदिर, चुंदरू धाम, लेंबोइयां मंदिर, गरम कुंड बलबल, तमासीन, कौलेश्वरी पर्वत समेत अन्य पर्यटक स्थल व पिकनिक स्पॉटों में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ रही. यहां आकर लोगों ने मनपसंद भोजन का लुत्फ उठाया. सबसे ज्यादा मस्ती महिलाओं व बच्चों ने किया. कई लोग घर से भोजन बना कर लाये थे, तो कई लोगों ने यहां आकर भोजन पकाया और खाया. युवकों ने डीजे साउंड पर जम कर डांस किया. बुधवार की रात 12 बजते ही नये साल की शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया़ लोगों ने एसएमएस, व्हॉट्एप व फोन के माध्यम से अपने परिवार व दोस्तों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा़
खूब हुई मांस व शराब की बिक्री
नव वर्ष के मौके पर जिले में शराब व मांस की बिक्री खूब हुई़ उक्त दोनों दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही. और दिनों की अपेक्षा गुरुवार को अधिक कीमत पर मांस-मछली की बिक्री हुई.
सिमरिया. प्रखंड के लोग गुरुवार को नववर्ष के जश्न में डूबे रहे. लोगों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया. प्रखंड के पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ लगी रही. जगह-जगह लोग डीजे साउंड पर थिरकते नजर आये. नव वर्ष के मौके पर प्रखंड में लगभग 10 क्विंटल मांस-मछली का कारोबार हुआ़ लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को नये साल की शुभकामनाएं दी़ नव वर्ष के मौके मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. दूसरी ओर आसमान में दिन-भर बादल छाये रहने के कारण लोगों ने दिन भर मौज-मस्ती की.
टंडवा. प्रखंड के लोगों ने गरमजोशी से नव वर्ष का स्वागत किया. बुधवार की रात 12 बजते ही एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जो गुरुवार को दिन-भर चलता रहा. गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थल गुलजार रहे. प्रखंड के चुंदरू धाम, बैगनतरी, धोरधोरवा खावा समेत अन्य स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी गयी़ हालांकि गुरुवार होने की वजह से मांस-मुर्गा की बिक्री कम हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement