लावालौंग : प्रखंड के लमटा हर्सनाथपुर टोला में डायरिया से सोमवार की शाम तेतर भुइयां की 16 वर्षीय पुत्री बीगनी कुमारी की मौत डायरिया से हो गयी. तेतर भुइयां के ही चार सदस्य डायरिया से पीड़ित हैं.
दूषित पानी पीने से उसके परिवार डायरिया से पीड़ित हैं. इसकी सूचना ग्रामीण भोला प्रसाद ने सीएस सिविल सजर्न को दी. गांव में कई अन्य लोगों के भी बीमार होने की खबर है.
सेविकाओं का प्रशिक्षण 31 से : चतरा
अंकुरण प्रशिक्षण केंद्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं का दूसरे बैच का सात दिवसीय जॉब कोर्स प्रशिक्षण 31 जुलाई से शुरू होगा. यह जानकारी सीडीपीओ मीना ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सेविकाओं को केंद्र संचालन, बच्चों के मस्तिष्क विकास की जानकारी दी जायेगी. साथ ही गर्भवती महिलाओं का समुचित देखरेख के बारे में बताया जायेगा.