चतरा : एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की़ उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आम लोगों से मधुर संबंध बनाने व खुफिया तंत्र को मजबूत करने को कहा़ एसपी श्री झा ने कहा कि अनुशासित होकर कार्य करें और लंबित कांडों का निष्पादन निर्धारित समय के अंदर करें.
श्री झा ने कहा कि बड़े पैमाने पर पोस्ता उन्मूलन अभियान चला कर पोस्ते की फसल को नष्ट किया जायेगा़ मतगणना की प्रक्रिया समाप्त होते ही जिले में अफीम तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी़ सभी थाना प्रभारियों को जहां-जहां पोस्ते की खेती की गयी है, उसकी शिनाख्त करने का निर्देश दिया. नक्सलियों से निबटने के भी दिशा-निर्देश दिय़े उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. बैठक में डीएसपी जगदीश राम, अजय कुमार सिन्हा, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थ़े