चतरा. नक्सलियों के खौफ के कारण एक जनवरी को भी जिले के कई पिकनिक स्पॉट पर सन्नाटा पसरा रहता है. लोग डर से पिकनिक मनाने नहीं पहुंचते हैं़ दो दशक पूर्व तक जो स्थल सैलानियों से गुलजार रहा करता था, नक्सलियों के भय से वहां आज वीरानी छायी है. यही वजह है कि उक्त पर्यटक स्थलों का समुचित विकास अब तक नहीं हो पाया है.
इसका लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है़ सदर प्रखंड के गोवा, सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड्डा, कान्हाचट्टी, प्रतापपुर, हंटरगंज, गिद्धौर व कुंदा के कई पर्यटन स्थलों पर नक्सलियों के डर से लोग पिकनिक मनाने नहीं जाते हैं़ लावालौंग प्रखंड के खैवा बंदारू, लावालौंग वन्य प्राणी आश्रयणी, सिमरिया के भवानी मठ, कुंदा के महादेव मठ, टंडवा के धरधोरवा खोवा आदि ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं, जहां एक जनवरी को पिकनिक मनाने सैलानी नहीं पहुंचते हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी उक्त पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं.