चतरा : जिले में पिछले तीन-चार दिन से ठंड बढ़ गयी है़ सोमवार को हल्की बूंदा बांदी हुई, जिससे और ठंड बढ़ गयी है़ सोमवार को सुबह से ही आकाश में बादल छाये रहें.
जिससे लोग अपने-अपने घरों में देखे गय़े लोग अपने घरों में अलाव का सहारा लिये हुए थ़े बढ़ती ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हो रहे हैं. उनको धनकटनी व खलिहानों में काम करने में काफी परेशानी हो रही है़ घने कोहरा के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है़. दैनिक मजदूरों को भी काम करने में परेशानी हो रही है़ ठंड से फसल पाला की चपेट में आने लगे हैं.
जिससे किसान काफी चिंतित है. किसानों का कहना है कि अभी ठंड की शुरुआत में ही यह हाल है, पूरा ठंड अभी बाकी है़ आलू, टमाटर, गेहूं, चना, मटर आदि फसलों को बादल व कुहासे के कारण नुकसान होने की संभावना है़
गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी: लगातार बढ़ रही ठंड के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में गर्म कपड़ों की बिक्री दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है़ अमीर लोग जहां एक से एक गर्म कपड़े खरीदते देखे जा रहे हैं़ बूढ़े चादर, शॉल, स्वेटर, कंबल की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. वही महिलाएं, पुरुष व बच्चे शॉल, स्वेटर, जैकेट, टोपी की खरीदारी कर रहे हैं. मजदूर वर्ग के लोग लकड़ी का सहारा लेकर ठंड से बचाव कर रहे हैं.
ठंड से गाय की मौत
हंटरगंज़ कोबना गांव में सोमवार की सुबह ठंड से एक गाय की मौत हो गयी़ मवेशी शिवकुमार का था़ गाय की कीमत लगभग 40 हजार बतायी गयी है.