चतरा : चतरा में 25 नवंबर को चुनाव है. चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं़ मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें, इसको लेकर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा बलों द्वारा गश्त लगाया जा रहा है़ उपायुक्त अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि यह चुनाव हिंसा मुक्त कराया जायेगा़.
मतदाताओं के दिलो दिमाग से भय हटाने के लिए अधिक संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती मतदान केंद्रों पर की जायेगी़ उन्होंने मतदाताओं से सभी कार्य छोड़ कर पहले मतदान करने की अपील की है़ कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी व सदर आदि प्रखंडों में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए विशेष रूप से तैयारी की गयी है़ एसपी श्री झा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पारा मिलिटरी के अलावा महिला पुलिस बल को भी सुरक्षा में लगाय गया है़ गुरुवार को शहर में महिला पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च भी किया.